श्रावण मास में बिजनौर नहीं रंगता भगवा रंग में

श्रावण मास की कांवड़  यात्रा के दौरान  हरिद्वार में हर की पौड़ी  से लेकर दिल्ली तक पूरा हाइवे भगवा रंग  में ढका रहता हैं। चौतरफा हर -हर महादेव के जयघोष की गूंज सुनाई देती है। बिजनौर को छोड़ वेस्ट यूपी के अध‌िकांश   जिलों में शिव भक्तों में कांवड़  लाने का जुनून दिखाई देता है।   लाखों श्रद्घालु कांवड लाते हैं।कावंड यात्रा के कारण मुजफफ्नगर मेरठ दिल्ली हाई वे बंद रहता है, तो कई मार्ग पर यातायात परिवर्तित करना पड़ता है। कावंड मार्ग पर जगह -जगह कावंड सेवा श‌िवि‌र लगतें हैं।श‌िवरा‌‌त्र‌ि  पर शिवालयों पर भारी भीड़ रहती है। बागपत के  पुरा महादेव मंदिर पर तो  पांच से दस लाख तक श्रद्घालु कांवड  चढ़ाते हैं। वहीं बिजनौर में ऐसा कुछ नहीं होता। ना कोई  कांवड आती है, नही शिवालयों पर भीड़ होता है।समाचार पत्रों की मांग होती है कि शिवालयों की भीड़ के फोटों हों, सो फोटोग्राफर को इसके लिए जुगाड़ करना पडता है।फर्जी  फोटो बनाने होतें हैं। 
मैं बिजनौर का रहने वाला हूं। वही रहकर पला-बढ़ा। किंतु आज तक भी इसका राज नहीं जान सका। बहुतों से सवाल किया। पर कोई उत्तर नहीं मिला। सिर्फ  बिजनौर के वरिष्ठ आर्यसमाजी जयनारायण अरूण ने जरूर यह कहा कि बिजनौर ह‌र‌िद्वार  से भलें ही सटा है किंतु बरसात में गंगा में भारी जल होने के कारण बिजनौर हरिद्वार का संपर्क  नही रहता।  इसी लिए यहां सावन में कावंड और गंगा जल लाने की परंपरा नही है। 1850 में गंगनहर बनी।  उसी के किनारे सड़क बनी। इस मार्ग ने  दिल्ली से हरिद्वार को जोड़ दिया।यह रास्ता   मुजफ्फरनगर , मेरठ , गाजियाबाद , दिल्ली व हरियाणा के शिवभक्तों के  लिए वरदान  बना। कांवड़ियों को इससे जाने का आसानी से रास्ता मिल गया। बिजनौर के लिए  कांवड़ लाने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा था। बरसात में  गंगा व नदियों के ऊफान  पर रहने के कारण बिजनौर के शिव भक्त कांवड़ में हरिद्वार से गंगा जल नहीं ला सके ओर बिजनौर में श्रावण की कांवड़  यात्रा शुरू नही हुई । अब हरिद्वार से बिजनौर तक आने के लिए अच्छी सड़के  है पर फिर भी बिजनौर से शिव भक्त  कांवड़ लेने हरिद्वार नहीं जाते है। 
 अशोक मधुप

Comments

Popular posts from this blog

बिजनौर है जाहरवीर की ननसाल

बिजनौर के प्रथम मुस्लिम स्वतंत्राता सेनानी इरफान अलवी

नौलखा बाग' खो रहा है अपना मूलस्वरूप..