मदीना 
मदीना बिजनौर जिले का ऐसा उर्दू का समाचार पत्र रहा हे जिसका आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान हे I यह अखबार तीसरे दिन निकलने वाला था i कुछ टाइम यह डेली भी निकला i जब बिजनोर में बिजली नहीं होती थी ,तब इसकी 50 हजार कॉपी छपती   थी i यह ऐसा अखबार था जो पूरी दु निया में  जाता था i विशेष बात यह की इसका   प्रति एक  एडीटर जेल गया। इस अखबार पर नेशनल प्रेस ने कुछ नहीं छापा i शाह टाइम्स में छपे समीउल्लाह  और जीतेन्द्र जैन के दो लेख यहाँ दे रहा हूँ i विशेष बात यह की मेरे पास मदीना का सिलवर जुबली अंक बिलकुल सुरक्षित है - अशोक मधुप 






Comments

Popular posts from this blog

बिजनौर है जाहरवीर की ननसाल

बिजनौर के प्रथम मुस्लिम स्वतंत्राता सेनानी इरफान अलवी

नौलखा बाग' खो रहा है अपना मूलस्वरूप..